Potronics ने 3 USB पोर्ट के साथ लॉन्च किया USB चार्जिंग हब Power Bun, जानें कीमत


Potronics के इस USB चार्जिंग हब के हैं कई फायदें पढ़ें पूरी पोस्ट


नई दिल्ली, टेक डेस्क। Potronics ने भारत में अपने नए यूनिवर्सल USB चार्जिंग हब Power Bun को लॉन्च किया है। यह डिवाइस ज्यादा ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के लिए बेस्ट डिवाइस है। Power Bun को कंपनी ने सभी तरह के डिवाइसीज को चार्ज करने और रोजमर्रा की चार्जिंग परेशानियों को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया है। इस डिवाइस को खासतौर पर इंडियन वॉल सॉकेट्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।


POSTED BY DR,JAWAHAR LAL NIGAM


UNIVERSE REPORTER