दिल्ली चुनाव में पाक की एंट्री, इमरान के मंत्री ने मोदी पर साधा निशाना तो केजरीवाल ने दिया जवाब


इमरान सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए।



 


नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब पाक की भी एंट्री हो गई है। इमरान खान के एक बड़बोले मंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी को हराने की बात की है। अब वहां से नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी को हराने की मांग उठी है। यह मांग वहां के किसी आम नागरिक ने नहीं, बल्कि मंत्री द्वारा उठाई गई है। इमरान सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। बता दें कि फवाद पहले भी अपने विवादित बोलों के लिए चर्चा में रहे हैं।


फवाद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। फवाद ने यह ट्वीट मोदी के एक भाषण पर किया।


 

बता दें कि भाषण में मोदी ने कहा था कि भारत की सेना पाकिस्तान को 7 से 10 दिन में हरा सकती है। मोदी ने वह भाषण एनसीसी के एक कार्यक्रम में दिया था। यह कार्यक्रम दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।


फवाद पहले भी भारत के खिलाफ उल्टे-सीधे ट्वीट करते रहते हैं। कई बार अपने इन हरकतों के कारण चौधरी फवाद हुसैन भारत से लेकर पाकिस्तान तक ट्रोल हुए।


केजरीवाल का पाकिस्तानी मंत्री को करारा जवाब- मोदी जी मेरे प्रधानमंत्री है


बता दें कि इस बीच पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है। अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर हमला नहीं कर सकता।


दिल्ली चुनाव में 'पाकिस्तान'


बता दें कि दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान लगातार छाया हुआ है। इससे पहले, आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। इसके साथ ही, उन्होंने शाहीन बाग की तुलना मिनी पाकिस्तान से करते हुए कहा था कि दिल्ली में कई मिनी पाकिस्तान हैं। कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद भारी बवाल हुआ था। चुनाव आयोग ने ट्वीट से इस ट्वीट को डिलीट करने का कहा था। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा पर केस दर्ज कर लिया था और कपिल मिश्रा पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया गया था।


 


Posted By: DR.JAWAHAR LAL NIGAM