उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है।
जाहिर है शारीरिक परीक्षण में सफलता के लिए हर अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करनी होगी। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी ऐसा कर भी रहे हैं।
सीएम योगी ने जनता दर्शन में 500 से ज्यादा फरियादियों से की मुलाकात
गोरखपुर में रीजनल स्टेडियम, गोरखपुर विश्वविद्यालय मैदान सहित अलग-अलग स्थानों पर सुबह पांच बजे से ही प्रैक्टिस करने वाले अभ्यर्थियों को पसीना बहाते देखा जा सकता है। ये अभ्यर्थी कैसे तैयारी कर रहे हैं, किन-किन चीजों का ध्यान रख रहे हैं। इस बारे में 'हिन्दुस्तान' ने उनसे बात की।
लिखित परीक्षा में चयनित प्रीति पटवा ने बताया कि वह रोज दो घंटे दौड़ने की प्रैक्टिस करती है। भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी. और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी. की दौड़ पूरी करनी होगी। यह परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी। इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे। चयनित महिला अभ्यर्थी प्रीति पटवा ने बताया कि वह रोज दो घंटे प्रैक्टिस करती हैं। ग्राउंड पर दूसरे अभ्यर्थी अपने-अपने हिसाब से प्रैक्टिस के घंटे तय करते हैं।