चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को एसपी ट्रैफिक ने दिया छाता


चिलचिलाती धूप में जवानों को साया उपलब्ध कराने के एसपी ट्रैफिक के प्रयास की हो रही सराहना


गोरखपुर। सिर्फ अपनी ही नहीं साथियों की भी फिक्र है और इसी फिक्र को ध्यान में रखते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने चिलचिलाती धूप से थोड़ा सा साया ट्रैफिक के जवानों और ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात होमगार्ड को मुहैया कराया ।
बताते चलें कि एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा अपने नए नए प्रयोगों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं । अक्सर इन पर निरंकुश होने और ट्रैफिक के जवानों और होमगार्डों के शोषण का आरोप भी लगता रहा है लेकिन आरोप-प्रत्यारोप से हटकर हमेशा यह अपने मकसद यानी गोरखपुर में ट्रैफिक की दशा व दिशा सुधारने में लगे रहे और आज इसी कड़ी में उन्होंने विभिन्न चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड के जवानों को धूप से बचने के लिए छाता मुहैया कराया ताकि वह इस चिलचिलाती धूप में थोड़े से साए के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहें।
बहरहाल चौराहों पर अपने जवानों को छाता दे रहे एसपी ट्रैफिक को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना किया।